Janmashtami 2020 :जन्माष्टमी पर हर साल तारीख को लेकर क्यों बनती है भ्रम की स्थिति,जानिए वजह |Boldsky

2020-08-12 33

Jyotishcharyo says that according to Vedic or Hindu almanac, every year Sri Krishna Janmashtami is celebrated on the Ashtami Tithi and Rohini Nakshatra of Krishna Paksha of Bhadrapada month. Many times it happens that in astrology calculation there is a difference between the date and the time of constellation. This is the reason why differences of dates are seen. The same thing happened last year. At the same time, the same coincidence remains this year. Because of this, Krishna Janmashtami will be celebrated on 11 and 12 August.

ज्योतिषचार्यो का कहना है कि वैदिक या हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में ही मनाई जाती है। कई बार ऐसा होता है कि ज्योतिष गणना में तिथि और नक्षत्र के समय में अंतर पाया जाता है। यही कारण होता है कि तारीखों का मतभेद नजर आता है। पिछले वर्ष भी ऐसा ही हुआ था। वहीं, इस वर्ष भी यही संयोग बना हुआ है। इसी की वजह से 11 तथा 12 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी।

#Janmashtami2020 #Janmashtami